Thursday, December 5, 2024

रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों में रशियन गर्ल भी शामिल

रायपुर.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक बड़े होटल में 3 लड़कियों को पकड़ा है. ये सभी लड़कियां बाहर की हैं. इनसे से एक रशियन गर्ल है. इनको देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाया गया था और इन लड़कियों को ब्रोकर ने शहर के एक बड़े होटल में रुकवाया गया था, लेकिन पुलिस ने मुखबिरी की सूचना में तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. दरअसल, शनिवार को रायपुर पुलिस को देह व्यापार की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद रायपुर एसएसपी ने प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी सिटी और क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ललिता मैहर और तेलीबांधा थाना प्रभारी को देह व्यापार की तस्दीक करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया. रायपुर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि अग्रसेन धाम मोड़ पर स्थित होटल में तीन लड़कियों को रुकाया है. इसकी पुष्ट जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने होटल में जाकर चेक किया, इस दौरान 3 अलग-अलग कमरों में 3 लड़कियां मिली थी. इसमें से एक लड़की उज्बेकिस्तान (रशियन) और 2 महिला पंजाब की है. महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक ब्रोकर द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था.

ads1

 

 

पुलिस ब्रोकर की तलाश में जुटी : तीनों लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाने वाला ब्रोकर रायपुर का ही रहने वाला है. आरोपी धर्म के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी दलाल फरार है जिसकी तलाशी की जा रही है. इस मामले में पुलिस होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के दिए निर्देश के मुताबिक तीनों लड़कियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है, लेकिन लड़कियों के साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular