Thursday, December 5, 2024

राजपुर में सजा संपर्क, संवाद और समाधान का कार्यक्रम, अस्पताल और इनडोर स्टेडियम बनाने सीएम ने की घोषणा

रायपुर/रायगढ़। भेंट-मुलाकात की अगली कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल 12 सितंबर से 15 सितंबर तक रायगढ़ जिले के लैलूंगा, खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरे की शुरूआत लैलूंगा विधानसभा के राजपुर गांव से हुई। वहीं देर शाम लैलूंगा में सीएम ने रोड शो किया। यहां पीएनबी चौक से रेस्ट हाउस तक लोगों की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री गाड़ी से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। बाद में वे गाड़ी से उतरकर पैदल ही लोगों के साथ चलने लगे। सड़क किनारे की छतों से महिलाओं ने फूलों की वर्षा की। रास्ते में जगह-जगह पर सामाजिक-कारोबारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के राजपुर गांव में चौपाल लगाई। यहां उन्होंने कदम्ब का पौधा लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना की। प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

ads1

स्थानीय महिलाओं के हाथ से कांसा घास और धान की बाली से बना हैट पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने साड़ी देकर यह हैट बनाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित किया। इस दौरान दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टापर्स को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की मुस्कान अग्रवाल ने पूरे राज्य में तीसरा और यहीं के छात्र मयंक गोयल ने पांचवां स्थान हासिल किया था। मुख्यमंत्री ने टॉपर्स के साथ सेल्फ ी भी ली। भेंट मुलाकात में लाखो बाई नाम की महिला को मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बिठाया। वहीं सोनम नाम की स्कूली छात्रा को भी अपने बगल में बिठाकर उससे बात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर में जनता से बातचीत के बाद दर्जन भर घोषणाएं की।

राजपुर में मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की हैं
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
ग्राम बसंतपुर और घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी।
लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारुन नदी पर नई पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारुन नदी में नई पुलिया बनेगी।
लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जाएगा। हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल राजपुर का नामकरण दानदाता रूपधर बेहरा के नाम पर किया जाएगा। इस स्कूल के लिए बेहरा परिवार ने 6 एकड़ जमीन दी थी। उसमें यह स्कूल 1986 से चल रहा है।

मंत्री पटेल के घर भी जाएंगे सीएम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 सितम्बर को लैलूंगा से रवाना होकर खरसिया विधानसभा के कुंजेमुरा जाएंगे। वहां पैदल जनसंपर्क के बाद चौपाल में जनता से भेंट करेंगे। कुंजेमुरा से वे ग्राम चपले पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के गांव नंदेली भी जाएंगे। शाम को खरसिया में रोड शो होगा। 14 सितंबर को खरसिया में समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफि ला धरमजयगढ़ विधानसभा के गांवों में पहुंचेगा।सेवा करने से मिलती है सच्ची खुशी : सीएम से आज राजपुर में भेंट मुलाकात के दौरान आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा शालिनी मिश्रा ने पूछा सर आपके हर पल मुस्कुराते चेहरे का राज क्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्कुराने का गुण ईश्वर ने सिर्फ हम मनुष्यों को ही दी है, आपने कभी किसी पशु को मुस्कुराते नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा कि हमें केवल मुस्कुराने के लिए ही बनावटी रूप से नहीं मुस्कुराना चाहिए। हमें अपने काम को एंजॉय करते हुए काम करना चाहिए। हमें अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों और बीमारों की सेवा करनी चाहिए। सेवा भाव से काम करने से मुस्कुराहट खुद ब खुद आती है। जब मैं लोगों की सेवा करता हूँ,मुझे खुशी मिलती है और मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आती है। उसी तरह से आपको भी बिना किसी तनाव के अपनी पढ़ाई खुशी से करनी चाहिए जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट बनी रहेगी। छात्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्कूल में टीचर की कमी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी दूर करेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular