Thursday, December 5, 2024

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए ‘नेताजी’, केंद्रीय रक्षा मंत्री, अभिनेता अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, सीएम भूपेश बघेल समेत ये नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने

लखनऊ। सपा संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का उनके गांव सैफ ई में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अपने नेता की अंतिम छवि पाने के लिए लालायित था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्हें श्रद्घांजलि देने के लिए गए थे। जबकि आज उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा सांसद वरुण गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिका अर्जुन खडग़े, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी लाइन में लगकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर किया गया। पुत्र अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ads1

 स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के शोकाकुल परिजनों को सैफई में ढांढस बंधाने वाले लोगों का तांता लगा है. देश भर से नामचीन लोग आज मुलायम के पैतृक गांव सैफई पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सैफई पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. (फोटो : न्यूज18)नेता जी नहीं रहे, मैं जी कर क्या करूंगा : कानपुर में नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुनकर मजदूर ने आत्महत्या कर ली। मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार यादव (50) इस्पात नगर में मजदूरी करता था। काम से वापस घर आते वक्त सोमवार को उन्हें मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली। इस पर वह बौखला गया और यह कहते हुए कि जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे उसने पांडु नदी में छलांग लगा दी। राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है। भाई अमर बहादुर ने बताया कि बड़े भइया राजेश का नेताजी से बहुत लगाव था। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी स्वर्गीय मुलायम यादव को श्रद्धांजलि देने के दौरान अखिलेश यादव से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगे. (फोटो : न्यूज18)

सोमवार को हुआ था निधन : बता दें कि सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर सैफई लाया गया। जहां सोमवार को ही सीएम योगी समेत तमाम नेताओं का श्रद्धांजलि देने पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह नेताजी के पार्थिव शरीर को रथ में रखकर सैफई में नुमाइश मेला ग्राउंड में लाया गया। जहां करीब दो बजे तक आम से खास सभी लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को ब्लॉक परिसर के पास पारिवारिक भूमि पर ले जाया गया। जहां विधिविधान से दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। मुलायम सिंह यादव के शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे में उनकी बड़ी बहू और पूर्व सांसद डिंपल यादव परिजनों को ढांढस बंधाती नजर आयीं.  (फोटो : न्यूज18)

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular