खेल डेस्क। एडिलेड में जारी भारत-बांग्लादेश के मैच में बारिश आ गई है. झमाझम बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. 7 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 66 रन है, ऐसे में अभी बांग्लादेश को जीत के लिए 78 बॉल में 119 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास 59, नजमल हुसैन 7 रन बनाकर नाबाद हैं. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तूफानी शुरुआत की है, पावरप्ले के भीतर ही स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 बॉल में ही पूरी कर दी. लिटन की बल्लेबाजी कैसी रही इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि बांग्लादेश का स्कोर जब 54 रन था, तब वह 51 के स्कोर पर थे. तेज बारिश आने की वजह से पिच को ढक दिया गया है और अब उम्मीद कम लग रही है कि मैच फिर शुरू हो पाएगा. ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है. नियम के मुताबिक, अभी बांग्लादेश की टीम 17 रनों से आगे चल रही है. यानी अगर आगे का मैच नहीं होता है और डकवर्थ लुईस का नियम लगता है तो भारत मैच हार जाएगा. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने यहां वापसी की और 50 जड़ दी. उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली, लेकिन किंग विराट कोहली ने मेला लूटने का काम किया और अंत में भारत के स्कोर को सम्मानजनक तक पहुंचाया.