Thursday, December 5, 2024

पाकिस्तान की हार पर वीरू ने लिए मजे, राष्ट्रपति बोले- अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना

स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भारत के खिलाफ मैच में करीबी हार के बाद पाकिस्तान के लिए हर मैच जीतना जरूरी था, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तानी टीम 131 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी और यह मैच एक रन से हार गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। अब पाकिस्तानी की टीम को बाकी सभी मैच जीतने के अलावा किस्मत के साथ की भी जरूरत होगी। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और मैच हार गई। पाकिस्तान की इस हार पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने जमकर मजे लिए। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के हास्य कलाकार मिस्टर बीन की दो फोटो शेयर करते हुए बताया कि इस मैच की पहली पारी और दूसरी पारी के बाद पाकिस्तान की टीम की हालत क्या थी।

ads1

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इस मैच को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि उनका दिल टूट गया और उन्होंने इसके तीन इमोजी शेयर किए।

एक फैन शोएब अख्तर का पुरानी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि शोएब ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाएगी। यह वीडियो उस समय का है, जब टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हुआ था।

अमित मिश्रा ने जिम्बाब्वे की तारीफ करते हुए लिखा कि यह कोई उलटफेर नहीं है। हम मैच हमेशा से जिम्बाब्वे के पक्ष में था। पड़ोसियों के लिए यह खराब दिन था।