Tuesday, March 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए साल के पहले दिन इन चीजों को खरीदें, माता लक्ष्मी होंगी मेहरबान

यूटिलिटी डेस्क। साल 2022 खत्म हो रहा और नया साल यानी साल 2023 कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें, उमंग और उत्साह लेकर आता है.  यह हमें नए सिरे से शुरुआत करने की प्रेरणा देता है.  हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल उसके लिए खुशियां और गुडलक लेकर आए. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों को अपनाने से लोगों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस खबर में हम आपको वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको इस नए साल में अपने घर में जरूर जगह देनी चाहिए. इससे आपके और आपके घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा रहेगी.

 

तुलसी का पौधा : तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. तुलसी भगवान विष्णु को भी प्रिय हैं. इनकी पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. अगर आप भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो यह शुभ काम आप नए साल के पहले दिन कर सकते हैं. तुलसी से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. घर में तुलसी के वास से घर के सदस्यों के जीवन में खुशियां आती हैं. तुलसी का पौधा कोई भी घर आकर आसानी से लगा सकता है. बस ध्यान रखें कि घर में तुलसी का पौधा उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. साथ ही इसके लिए साफ-सुथरे स्थान का चयन करें.

 

 

शंख : हिंदू धर्म में पूजा में शंख का बहुत महत्व है.‍ मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में एक शंख जिस घर में रहता है, उस घर में हमेशा माता लक्ष्मी का वास बना रहता है.‍ शंख बजाने से घर की नकारात्मक उर्जा और बाधाएं दूर होती हैं.‍ इस नए साल के दिन मोती शंख को घर में लाना शुभ होगा. भगवान विष्णु को भी शंख बहुत प्रिय है. कहा जाता है कि शंख घर में लाने से आर्थिक तंगी नहीं होती है. घर में धन दौलत की बरसात होती है. इसलिए नए साल के दिन आप शंख को जरूर खरीदें और उसकी पूजा कर तिजोरी में रख दें.

 

 

मोर पंख : घर के मुख्य द्वार में मोर पंख लगाना शुभ है. यह बहुत ही आसान उपाय है जो आप नए साल के दिन कर सकते हैं. वास्तु के मुताबिक मोर पंख में मां लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं मोर पंख भगवान विष्णु को भी बहुत प्रिय है. घर में अगर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास हो तो खुशहाली आना तो तय है. इसलिए इस नए साल पर घर में मोर पंख लेकर आए. वास्तु के मुताबिक इनकी संख्या 1 से 3 के बीच होनी चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएंगी. इसके लिए तीन मोर पंख लेकर ‘ऊं द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा’ मंत्र लिखें और गणेश जी की मूर्ति के नीचे लगा दें.

 

 

लघु नारियल : वास्तु के मुताबिक छोटा सा नारियल नए साल पर जरूर खरीदना चाहिए. इससे घर में बरकत आती है. इसे कपड़े में लपेटकर तिजोरी या जहां पैसे रखते हैं वहां पर रख दीजिए.लघु नारियल की उपस्थिति में कभी भी घर में धन और अनाज की कमी नहीं होती है. इसके प्रभाव में घर में अनाज का भंडार भरा रहता है. अगर आपके घर-परिवार पर कोई आर्थिक संकट आ गया है और उसके समाधान के सारे रास्‍ते बंद हो गए हैं तो लघु नारियल आपको इस संकट से बचा सकता है.

धातु का कछुआ : वास्तु में धातु के छोटे से कछुए का खास महत्व माना गया है. यह सौभाग्य और समृ्द्धि का प्रतीक है. ये कछुआ क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं से बना होता है. माना जाता है कि जिस घर में ये कछुआ होता है वहीं कभी भी रुपए-पैसे की तंगी नहीं रहती है. ऑफिस या दुकान में इसे रखने पर खूब तरक्की मिलती है और व्यापार में नुकसान की संभावना कम रहती है.इसके घर में होने से पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है. नए साल पर चांदी, कांसा या पीतल का कुछआ खरीदकर घर ले आए. ये आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएगा.

 

 

धातु का हाथी : वास्तु शास्त्र में घर में गृह दोषों को दूर करने और सुख-शांति बनाए रखने के लिए कई प्रतीकों का जिक्र किया गया है.  इन्हीं चिन्हों में एक है धातु का हाथी जिसे घर में रखना बेहद शुभ माना गया है. धातु के हाथी का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. वैसे तो आप किसी भी धातु से बना हाथी घर ला सकते हैं लेकिन अगर आप चांदी से बनी हाथ की मूर्ति को घर में स्थापित करते हैं तो यह अत्यंत शुभ रहेगा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप घर में धातु से बना हाथी रखते हैं तो यह निगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी लाता है. इसके साथ ही घर में खुशहाली बनी रहती है. तो इस साल के दिन धातु से बनी हाथी की मूर्ती जरूर घर लेकर आएं.

 

Most Popular