Thursday, December 5, 2024

दिल्ली ही नहीं ग्वालियर में भी हिली जमीन, घरों से भागे लोग, ऐसे बयां की खौफ की रात

ग्वालियर. शहर में देर रात लोग उस समय अचानक घबरा गए जब कुछ इलाकों में धरती हिलती हुई महसूस होने लगी. हड़बड़ाहट में लोग अपने घरों से बाहर की तरफ भागे. सभी के चेहरे पर काफी घबराहट दिखाई दी और होती भी क्यों नहीं जब आधे मिनट से भी ज्यादा तक जमीन बुरी तरह हिलती हुई महसूस होती रही.बताया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 6.5 नापी गई है.मंगलवार रात तकरीबन 10ः23 पर जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे, तभी अचानक धरती में कंपन महसूस होने लगा. लोगों का कहना है इस तरह धरती हिलने लगी मानो कोई इसे झकझोर रहा हो. शहर के रवि नगर क्षेत्र के फ्लैटों में पंखे आदि अपने आप हिलने लगे थे, जिसे देखकर लोग घबरा गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. रवि नगर में एक फ्लैट में रहने वाले विवेक अवस्थी ने बताया रात तकरीबन 10ः15 या 10ः20 का समय रहा होगा, जब अचानक से भूकंप के झटके महसूस हुए. “मानो जमीन हिली हो, देखा तो अलमारी का ताला धीरे-धीरे हिल रहा था. उसके बाद अचानक थोड़ा तेज सा झटका महसूस हुआ, जिसके बाद देखा तो छत का पंखा भी हिलने लगा था.परिवार के सभी लोग घबरा गए और हम लोग ऊपर से सभी लोग फ्लैट खाली करके नीचे मैदान में पहुंच गए. और भी लोगों को सूचित किया. सभी लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सड़क पर आ गए.ऐसे में कई लोग घबरा भी गए थे, तभी देश में अन्य स्थानों पर भी भूकंप की सूचना मिली. तब जाकर हमारा असमंजस दूर हुआ.” गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है.

ads1
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular