Thursday, December 5, 2024

ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति : रातोंरात Dream 11 पर 49 रुपए लगाकर युवक ने जीते एक करोड़

नेशनल डेस्क। बिहार के नवादा जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ जीते हैं. युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है.जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व. बलेस्वर राम के पुत्र राजू राम ने Dream 11 पर एक करोड़ की राशि जीती है. राजू ने मीडिया को बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से Dream 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहा था. राजू ने बताया कि समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करता था. अब किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीते हैं.रातोंरात करोड़पति बना बिहार का युवक.यह राशि जीतने के बाद बाद से राजू के घर में खुशी का माहौल है. राजू अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं. इसके साथ ही दुकान भी चलाते हैं. मगर, इसी बीच रातों-रात राजू राम की किस्मत बदल गई. राजू ने बताया कि जिस वक्त वह गेम खेल रहे थे, उस समय लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम को खेल रहे थे. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिए. राजू ने बताया कि वह डीजे का काम करते हैं. अब जीते हुए पैसे से अपना व्यापार बढ़ाएंगे. फिलहाल राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है.

ads1

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular