दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ठगड़ा बांध में छत्तीसगढ़ महतारी की ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना के लिए नगर निगम प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है। इस कार्य के लिए कुल 15 लाख 90 हजार रुपए की मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का सौंदर्यीकरण कार्य पिछले दो साल से जारी है। इस कार्य पर करीब 16 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की जा रही है। सौंदर्यीकरण योजना के तहत ही अब ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बता दें कि विधायक अरुण वोरा ने नवंबर माह में सीएम से मुलाकात कर दुर्ग में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना के लिए राशि मंजूर करने सहित कई प्रमुख विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर करने का आग्रह किया था। वोरा के आग्रह पर सीएम ने मौके पर ही कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश दिये थे। इसके बाद अब छत्तसीगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
मिलेगी शानदार पिकनिक स्पॉट की सौगात : ठगड़ा बांध के बीच में आइलैंड बनाया गया है। यहां तक पहुंचने के लिए कांच का एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। पारदर्शी कांच से इस पर चलने वालों को नीचे भरे पानी को देख सकेंगे। यहां लैंड स्केपिंग, गार्डनिंग, चौपाटी, रिटेनिंग वॉल, किडस जोन इनलेट वॉल, आउट लेट वॉल, पार्किंग बाउंड्रीवाल, सहित अन्य कार्य पूरे कर लिये गए हैं। उद्यान लाइट, झूले और फि निशिंग का कार्य चल रहा है। यहां योग सेंटर, मार्निंग वॉक जोन, बोटिंग, पाथवे, घाट निर्माण, गार्डनिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होगी।