मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहीं. वो हर दिन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कुछ ना कुछ शेयर करती हैं, जिसे ऋषभ पंत से जोड़ कर देखा जाता है. इस दफा भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. चलिये देखते हैं कि उर्वशी रौतेला ने कौन सा नया वीडियो पोस्ट किया है. उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डार्ट बोर्ड पर निशाना लगाती दिख रही हैं. निशाना लगाने बाद उन्हें खुशी से डांस करते हुए भी देखा गया. उर्वशी को देखकर पता चल रहा है कि तीर एकदम ठीक जगह लगा है. उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिवाली इन ऑस्ट्रेलिया या इन इंडिया?’ इस कैप्शन के साथ उर्वशी ने फैंस के दिलों में बहुत से सवाल खड़े कर दिये हैं. एक्ट्रेस को खुशी से यूं उछलता-कूदता देख कर हर कोई सरप्राइज है. इसलिये लोगों ने कमेंट्स में तरह-तरह के अंदाजे लगाना शुरू कर दिया है. कोई कह रहा है कि ऋषभ पंत को उड़ता तीर देने की प्रैक्टिस जोरों पर चल रही है. वहीं एक ने लिखा कि ऋषभ भाई को मना लो, फिर दिवाली मनाना. किसी यूजर ने लिखा कि ये प्यार में पागल हो गई हैं. वहीं किसी दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है कि ऋषभ भाई ने अनब्लॉक कर दिया.
आई लव यू वीडियो हुआ था वायरल : उर्वशी रौतेला का वीडियो देख कर इतना साफ है कि अब वो जो भी करती हैं, लोग उसे ऋषभ पंत से कनेक्ट कर लेते हैं. पर ऐसा क्यों हो रहा है कि यूजर्स आज कल एक्ट्रेस की हर पोस्ट ऋषभ पंत से जुड़ी लगती है. इससे पहले उनका एक आई लव यू वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वीडियो में उर्वशी बार-बार आई लव यू कह रही थीं. उन्हें देख कर ऐसा लगा कि जैसे वो किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही हों. पर हकीकत में ऐसा नहीं था. वायरल वीडियो का सच बताते हुए उर्वशी ने कहा कि ये एक डायलॉग है, जिसे सीन के लिये शूट किया गया था. उर्वशी ने इस पोस्ट के जरिये क्लीयर कर दिया कि वायरल वीडियो का ऋषभ पंत से कोई वास्ता नहीं है.